पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में तेजी लायें अधिकारी

0
34
पीओ नेडा को कैम्प लगाकर योजना का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश

ललितपुर। भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन हेतु नामित वेंडरों के साथ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राजेश सिंह बघेल ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की विगत बैठक एक अक्टूबर को आयोजित की गयी थी, जिसमें जनपद में 1242 आवेदन पत्र ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज किये गये थे, जिसके सापेक्ष 178 सोलर संयंत्र स्थापित किये गये थे व वर्तमान में कुल पंजीकरण 8477, आवेदन 1725 के सापेक्ष 425 सोलर संयंत्र स्थापित किये गये हैं, इसके साथ ही जनपद में वृहद स्तर पर योजना का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 2 दिसम्बर को मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में मीटर रीडर्स का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को निर्देशित किया गया था कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को यूपीनेडा लखनऊ द्वारा प्रचार प्रसार मद में जो धनराशि दी गयी है, उससे अपने यहां मीटर रीडर्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करायें। बैठक के दौरान जनपद में योजना के सम्बंध में कराये गये प्रचार प्रसार का विवरण प्रस्तुत नहीं कर पाने पर विद्युत विभाग को पुन: निर्देशित किया गया है कि विद्युत बिल जमा केन्द्रों-नझाई बाजार तथा जिला पंचायत में हेल्पडेस्ट की स्थापना कर प्रत्येक उपभोक्ता को योजना से पम्पलेट के माध्यम से अवगत कराया जाये। बैंक स्तर से ऋण संबंधी पत्रावलियां समय से स्वीकृत न होने की स्थिति में उसका विवरण परियोजना अधिकारी यूपीनेडा द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला जाये व अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा सुझाव दिया गया कि जनपद में स्थापित एमब्रोशिया कॉलोनी में एक प्रचार प्रसार शिविर का आयोजन कर लिया जाये व इच्छुक लाभार्थी है जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को वेण्डर से समन्वय स्थापित कर इस सप्ताह में उक्त स्थल पर शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि व शहरी क्षेत्र में जो वेण्डर के माध्यम से घर घर सर्वे कार्य किया जा रहा है, उसकी भी सूचना से अवगत कराएं, इसके अतिरिक्त यह संज्ञान में आया है कि कुछ वेण्डर द्वारा एक किलोवाट के विद्युत संयोजन पर सोलर पैनल स्थापित करने हेतु उपभोक्ताओं को हतोत्साहित किया जाता है, यह कदापि उचित नहीं है। बैठक में सीडीओ कमला कान्त पाण्डेय, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, उप निदेशक, कृषि प्रसार, डीपीआरओ, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, डीआईओएस एवं जनपद स्तरीय समिति में नामित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here