हवाई अड्डा निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का शीघ्र कराएं चिन्हांकन

0
34
जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

ललितपुर। जनपद में हवाई अड्डे के जल्द निर्माण के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर ललितपुर हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित भूमि का जल्द से जल्द सीमांकन /चिन्हांकन कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि बताया गया कि जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम सिवनी खुर्द में 91 हेक्टेयर क्षेत्र में हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाना है। एयरपोर्ट निर्माण से जनपद के विकास को पंख लग जायेंगे। पैमाइश पूर्ण होने के बाद भूमि नागरिक उड्डयन विभाग के हैंडओवर कर दी जायेगी और जल्द ही हवाई अड्डा निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की 14 सदस्यीय टीम द्वारा सीमांकन का कार्य किया जा रहा जा रहा है। इस हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने मौके पर कार्य का जायजा लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द चिन्हित स्थलों का सीमांकन/चिन्हांकन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आसपास के गांव के किसानों/काश्तकारों को अधिग्रहित भूमि पर खेती न करने हेतु सूचित किया जाए कि अधिग्रहित भूमि पर किसी भी प्रकार की कृषि सम्बंधी गतिविधियां न करें, न ही कोई फसल आदि बाएं। उन्होंने बताया कि जनपद को हवाई अड्डा की सौगात मिलने से बड़े निवेशकों एवं पर्यटकों को आने में सुविधा होगी। इससे नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों व युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे जनपद को आर्थिक रूप से समृद्धि मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here