इटावा। इटावा महोत्सव में 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले मिस्टर,मिस एवं मिसेज फ्रेशर कार्यक्रम को लेकर आडिशन शुरू हो गए हैं।कार्यक्रम संयोजक दीपिका गुप्ता ने बताया महोत्सव पंडाल में 26 दिसंबर को शाम 6:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में मॉडलिंग के अलावा डांस एवं सिंगिंग के लिए भी लोग ऑडीशन में प्रतिभाग कर सकते हैं।फरमान खान ने बताया कि मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा आयोग की सदस्य सीमा शाक्य व विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव शामिल होंगी।कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। शनिवार को प्रतियोगिता के ऑडीशन आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए शामिल हुए।उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को एक बार फिर से प्रतिभागियों का ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर गार्गी व नौशीन भी मौजूद रही।
मिस्टर,मिस एवं मिसेज फ्रेशर को लेकर आडिशन शुरू हो गए
Also read