सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 ने शुक्रवार को कार्यालय, नगर पंचायत कपिलवस्तु का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 द्वारा 15वां वित्त रजिस्टर, राज्य वित्त, जल निकासी, वाहन रजिस्टर, लाग बुक, स्ट्रीट लाइट रजिस्टर आदि को देखा गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपिलवस्तु को निर्देश दिया कि जो कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गये हैं, उनका सत्यापन कराकर 50 प्रतिशत भुगतान करें तथा समस्त कार्य पूर्ण होने पर 50 प्रतिशत का भुगतान किया जाये। वाहन के लागबुक को अधिशासी अधिकारी द्वारा सीन किया जाये। जिलाधिकारी ने शेष बचे हुये कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
Also read