डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के नकथर देवरिया में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिम्मेदारों के गैर मौजूदगी में सचिव अजीत कुमार ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर तीन का मौके पर निस्तारण किया।
सचिव अजीत कुमार के अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में गांव की मानती,फातिमा,व मशहूर ने आवास न मिलने की शिकायत के साथ ही बाले यादव ने पशु शेड दिलाने मांग की जिस पर सचिव ने नाम नोट कर पात्र पाए जाने पर पंचायत सहायक से आवेदन करने का निर्देश दिया।चौपाल में बृद्धा,विधवा,दिव्यांग पेंशन के साथ ही कोटेदार के द्वारा कम राशन देने की शिकायत पर पूर्ती निरीक्षक को जांच के लिए लिखा। कृषि,बेसिक शिक्षा, लघु सिंचाई, बाल विकास, बिजली, स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार नदारद रहे। इस दौरान आशीष कुमार शुक्ल,सतीश शुक्ला, शहजाद अहमद, बुधना, परदेशी आदि उपस्थित रहे।
Also read