उरई (जालौन)।एसडीएम सुशील कुमार सिंह तथा सीओ अवधेश कुमार सिंह के द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र की सड़कों में चैकिंग के दौरान अवैध खनन केओवरलोड भरे 4 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई है।प्रशासन की इस कार्यवाही से तमाम वाहन चालकों में खलबली मच गयी है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के साथ एसडीएम तथा सीओ राष्ट्रीय राजमार्ग में भ्रमण कर रहे थे। तभी जोल्हूपुर मोड़ – कालपी हाइवे रोड की सड़क में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा सीओ डॉ देवेंद्र कुमार की टीम ने अवैध खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग की गई। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्र के ओवरलोड मौरम लादे एक ट्रक को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई।उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये वाहन को गल्ला कालपी के परिसर में सम्बंधित थाना पुलिस की अभिरक्षा में सीज कर खड़ा करा दिया गया। इसी तारतम्य में एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आटा टोल प्लाजा में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम की हत्थे 3 ओवरलोड ट्रक चढ़ गये। तीनों ट्रकों के पास में रॉयल्टी प्रपत्र नहीं पाया गया। रॉयल्टी प्रपत्र न होने पर अधिकारियों ने हैरानी जताई।तीनों ट्रकों को विशिष्ट गल्ला मंडी उरई में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर कर सीज करने की कार्रवाई की गई।रात में
चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।