उरई (जालौन)।चंदकुआ स्थित प्राचीन श्री अवधविहारी लालजी महाराज मंदिर में राम कलेवा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसमें श्रद्धालु महिलाओं ने राम और सीता परिणय उत्सव की सभी औपचारिकताएं पूरी कराई। विवाह के दौरान बुंदेली बन्ना बन्नी और गारियां भी गाई गई।
मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पटेरिया की देखरेख में राम कलेवा में गणेश और तीनों देवों के आह्वान के बाद भजनों के माध्यम से सिया रामजी के विवाह का पूरा दृश्यांकन किया गया। मंडप के नीचे जब राम कलेवा हुआ तो महिलाएं झूमकर नाचीं और जमकर फूल वर्षाए। सभी वैवाहिक नेग भी हुए। ‘बन्ना बने आज सखी दशरथ के ललना, कौशल्या के छौना सुमित्रा के छौना’ और ‘बन्ना दशरथ के दुलारे हैं, बन्नी मिथलेश कुमारी हैं’ जैसे गीत गाए गए। विवाह में होने वाली माटी मिथौरी, तेल, फेरे और कुंवर कलेऊ जैसी रस्में भी भजनों के माध्यम से हुई। द्वारचार और चढ़ावा के दौरान गाई जाने वाली गारियां जब महिलाओं ने गाईं तो माहौल बिल्कुल विवाहोत्सव जैसा बन गया। इस दौरान मनोज राठौर, रानी राठौर, सीमा लोहिया, नीतू लोहिया, ऋतु अग्रवाल, प्रभा सोनी, अलका सोनी, अंजू राठौर, उर्मिला सोनी, भगवती सोनी, सरला दुवे, रेखा, मीरा चंदेरिया, गीता बसेड़िया, मुन्नी राठौर, राजकुमारी, गुड्डन, उमा, रूबी, मीना, शशि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।