रेलवे स्टेशन पर जनता ने लगाई भाजपा जिंदाबाद मोदी जिंदाबाद के नारे!
आम जनता के लिए सिर्फ फोटो शूट तक सीमित रहेगी, वंदे भारत एक्सप्रेस!
पहले दिन ही 20 मिनट की देरी के विलम्ब से पहुंची, ट्रेन!
नजीबाबाद – देहरादून वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के नजीबाबाद रेलवे जंक्शन में प्रथम बार ठहराव हुआ! विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद जंक्शन पर ठहराव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऋतु खण्डूड़ी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देहरादून और लखनऊ के बीच हमारी जनता काफी यात्रा करती है और लंबे समय से अच्छी ट्रेनों की जरूरत थी। जिसको केंद्र सरकार द्वारा नवंबर माह से वंदे भारत ट्रेन चालू हुई लेकिन इसका ठहराव देहरादून के बाद हरिद्वार होने के कारण हमारे कोटद्वार और नजीबाबाद के लोगों को यह ट्रेन पकड़ने हरिद्वार जाना पड़ता था, लेकिन अब द्रेन के नजीबाबाद में ठहराव से पहाड़ समेत कोटद्वार वासियों को बड़ी राहत मिलेगी।अब इस ट्रेन से हमारे लोग मात्र ৪ घंटे 20 मिनट में देहरादून से लखनऊ के बीच का सफर तय करेंगे। ऋतू खंण्डूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश रेलवे की कनेक्टिविटी से जुड़ा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद ठहराव होने से हम भी उस कड़ी से जुड़ चुके है। इस अवसर पर ऋतू खंण्डूड़ी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का विशेष तौर पर धन्यवाद , आभार व्यक्त किया। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए भारी संख्या में नजीबाबाद के लोग मौजूद रहे, और लोगों उत्साहित होकर जमकर सेल्फी ली! अगर इसके किराए की बात की जाए तो इसकी यात्रा यह आम आदमी की पकड़ से बाहर रहेगी, क्योंकि किराया महंगा होने के कारण आम आदमी यात्रा नहीं कर सकता केवल ट्रेन के साथ फोटो ही खींचने तक सीमित रहेगा! इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, नजीबाबाद चैयरमेन इंजी० मुअज़्ज़म, एसपी तिवारी अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद,वीरेंद्र रावत जिला अध्यक्ष कोटद्वार, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, राजीव अरोड़ा, मुकुल अग्रवाल, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read