डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम महतिनिया बुजुर्ग तप्पा करही में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देश पर नायब तहसीलदार महबूब आलम ने एक टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से खनन करते हुए पकड़ी गईं।
जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार महबूब आलम ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक अजय श्रीवास्तव, एसआई सुरेश चंद्र और शिव कुमार यादव सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा। जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्राली को थानाध्यक्ष डुमरियागंज को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
Also read