24 नवंबर को ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के आरोपीयो की तलाश मे संभल पुलिस खोजबीन मे लगी है इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में व नखासा थाना क्षेत्र में,आरआरएफ,आरपीएफ, स्थानीय थानों की पुलिस फोर्स के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त की गयी । चैकिंग के दौरान करीब 32 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अन्तर्गत व ,4 वाहनों को सीज किया गया। एवं दिनांक थाना क्षेत्र के दीपासराय व तीमरदास सराय में पुलिस फोर्स के साथ कुल 13 जगहों पर दबिश दी गयी,दबिश के दौरान एक घर से मादक पदार्थ व अन्य से अवैध शस्त्र बरामद किये गये,बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है संभल मे माहौल शांत है एहतियाती के तौर पर पुलिस बल तैनात है शहर के बाजार पुरी तरह से खुले है बाजारो मे पुर्व की तरह रौनक लौट आयी हैं जिससे शहर के व्यापारियों मे उत्साह देखा जा रहा है
पुलिस ने हिंसा के आरोपीयो की तलाश मे दबिश दी
Also read