मुख्य विकास अधिकारी ने किया मिट्टी पटाई कार्य का औचक निरीक्षण

0
29
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत ककरापोखर में  महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे मिट्टी पटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत ककरापोखर में पी0डब्लू0डी0 रोड से लवकुश के खेत होते हुए नाला तक कृषि बन्धी मिट्टी कार्य। जिसकी लाग 2.25 लाख है। मस्टररोल के अनुसार दिनांक 10.12.2024 से 25.12.2204 तक 20 श्रमिक का मस्टररोल निर्गत किया गया है। निरीक्षण के समय मिट्टी पटाई कार्य होता पाया गया। तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित मात्रा में मिट्टी पटाई कार्य कराना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह को निर्देशित किया कि निर्धारित मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय अमित सिंह, खण्ड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी-नरेगा ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here