सहर संदेलवी की हयात और कलाम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सैंटरोज़ पब्लिक स्कूल गढ़ी पीर खां ठाकुरगंज में हुआ। कार्यक्रम की निजामत जनाब रिजवान फारूकी साहब ने की। कार्यक्रम में जिस किताब को प्रस्तुत किया गया वह किताब डॉक्टर सईद अहमद संदेलवी की लिखी हुई है।
कार्यक्रम की सदारत जनाब अहमद इब्राहिम अल्वी साहब ने की और मेहमाने खुसूसी बर्मिंघम यूके से तशरीफ़ लाए जनाब अमीर मेहंदी साहब थे। मेहमानों का इस्तकबाल डॉक्टर सरवत तकी ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन जनाब मंसूर हसन खां साहब ने दिया। इस मौके पर शोअरा ने अपने कलाम पेश किए।
Also read