हमीरपुर । जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश के अनुपालन में दिनांक- 09.12.2024 को रात्रि 12.30 बजे राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कस्बा खेड़ा तहसील राठ जनपद हमीरपुर में 06 ट्रैक्टर ट्राली व 03 जे०सी०बी० मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करते पाये जाने पर उक्त वाहनों को सम्बन्धित थानें की अभिरक्षित में सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहनों से लगभग 10.50 लाख की राजस्व प्राप्ति होगी। उक्त के अतिरिक्त अवैध खनन / परिवहन करने वाले उपखनिज बालू/मौरम, गिट्टी, बोल्डर के 07 वाहनों पर कार्यवाही कार्यवाही की गयी, जिससे लगभग रु-3.50 लाख की राजस्व प्राप्ति होगी।इस प्रकार उक्त कार्यवाहियों से लगभग कुल 14 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति होगी।
मिट्टी का अवैध खनन करनें वालों पर हुयी कारवाई।
Also read