लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन क्षेत्र के खखरा बुर्जुग के हाजी करम हुसैन सल्फिया पब्लिक स्कूल व सोहास बाजार के हाजी करम हुसैन सल्फिया हास्पिटल के प्रबंधक डा फरीद अहमद सल्फी का लम्बी बिमारी के कारण रविवार देर मे उनके आवास पर निधन हो गया जिसकी जानकारी होते ही अगल बगल के लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे। नेपाल राष्ट्रीय से भी सुबह होते ही उनके चाहने वाले घर पहुंचे हर व्यक्ति को डा फरीद अहमद सल्फी के निधन से आंखें नम दिखाई दे रही थी। क्यों की हर क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ रही चाहे वह राजनीति हो या खेल की दुनिया हो गरीबो व जरूरतमंद की भी मदद किया करते थे क्षेत्र के गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा भी अपने स्कूल में देते थे। उनके नमाजे जनाजा मे काफी संख्या में लोग महराजगंज, सन्त कबीर नगर व नेपाल देश से भी लोग आये।
Also read