डीएम अवनीश राय ने किया इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

0
56

इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार शाम प्रदर्शनी के मुख्य गेट पर आयोजित किया गया।इटावा महोत्सव के इस भव्य उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष व डीएम अवनीश राय ने विधिवत विधि विधान से वेदी पूजन कर व शहीद स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित के किया।मुख्य द्वार का फीता काटकर उन्होंने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा सजाए गए स्टॉल का भी डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही उनका अवलोकन किया।एक माह तक चलने वालें महोत्सव में की गई बिजली की साज सज्जा का भी शुभारंभ डीएम ने देर शाम बटन दबाकर किया।इसके बाद पूरे शहर में गूंजने वाले रेडियो व प्रचार संसाधनों के लिए भी डीएम ने स्टॉल का उद्घाटन किया।महोत्सव की विधिवत शुभारंभ के साथ ही महोत्सव पंडाल में स्वागत सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसका संचालन कुश चतुर्वेदी ने किया।

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के  भव्य उद्घाटन अवसर पर एस एस पी संजय कुमार,ए डी एम अभिनव रंजन श्रीवास्तव,सीडीओ अजय कुमार गौतम,एस डी एम सदर जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव,नुमाइश कमेटी के सदस्यगण,जनपद के आला अधिकारियों सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी में हुआ इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here