सुल्तानपुर ।जिलाधिकारी महोदया, श्री राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर के निर्देशन में श्री विपिन कुमार द्विवेद्वी उपजिलाधिकारी सदर ,श्री संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक सदर की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चला।आबकारी निरीक्षक ने स्टाफ अंकित शर्मा आबकारी सिपाही, राजीव शुक्ल आबकारी सिपाही ओमवीर सिंह आबकारी सिपाही द्वारा ग्राम बल्लीपुर पूरब में दबिश दी ।मौके पर 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए गया 54 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 300 किलो लहन बरामद किया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया । आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को बताया गया कि कच्ची शराब का सेवन न करें मौके पर ही ग्राम में पोस्टर चिपकाए गए। टीम द्वारा सर्किल एक दुकानों का निरीक्षण किया गया व ढाबो की भी चेकिंग की गई तथा सभी ढाबो के मालिकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह अवैध शराब का सेवन अपने ढाबो पर ना करवाएं।
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया अभियान,54 लीटर अवैध कच्ची शराब व 300 किलो लगान कराया नष्ट
Also read