ललितपुर। पीएनबी आरसेटी ने स्व-रोजगार से जोडऩे के लिए शासन की मंशा के अनुसार 31 बीपीएल महिलाओं को आरसेटी द्वारा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह पर पीएनबी आरसेटी निदेशक सतीश चन्द्र ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सफल उद्यमी बनाकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना ही आरसेटी की ट्रेनिंग का उद्देश्य हैं। कार्य शुरू करने में यदि बैंक सहयोग द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह सदा ही सभी के लिये तत्पर तैयार रहेगे। आज के आधुनिक युग में महिलायें ब्यूटी पार्लर कार्य कर अपनी आय में इजाफा कर अपना व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती है और यही एक सफल उद्यमी का उद्देश्य होना चाहिए। स्किल ट्रेनर निधि जैन ने सभी को प्रशिक्षण दिया। असेसर बी.बी. लाल व छतरपुर से सपना द्वारा उन सभी प्रशिक्षकों की सराहना की गयी। इस दौरान आकांक्षा खरे, रूपेन्द्र श्रीवास्तव, नन्दकिशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार आदि मौजूद रहे।
पीएनबी आरसेटी ने ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट दिया प्रशिक्षण
Also read