ललितपुर। श्रीहनुमान मंदिर कटरा बाजार समिति के तत्वाधान में श्रीराम विवाह पंचमी की शोभायात्रा धूमधाम से निकली गई। इस अवसर पर श्रीरामराजा मंदिर से राम बारात के रूप में शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूप के रूप में सवार होकर गुरु विश्वामित्र के साथ चल रही थी। जिनका जगह-जगह तिलक लगाकर, माल अर्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा रामराजा मंदिर आजाद चौक से सावरकर चौक, घंटाघर पानी की टंकी होते हुए महावीरपुरा, मदन मोहन महाराज के मंदिर में समापन हुआ। मंदिर कमेटी द्वारा टीका आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर बुंदेलखंडी मंगल गीत गा रही थी, जो एक आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम सा आनंद संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, गोविंद नारायण व्यास, ओमप्रकाश किलेदार, शशिकांत दीक्षित, धु्रव किलेदार, विवेक तिवारी, शिवनारायण, संध्या, कवि हृदय रविंद्र पाठक, हरीबाबू शर्मा, पंकज हुण्डैत, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, रामनरेश दुबे, राकेश रजक, अजय जैन, रामदास श्रोती, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक, रमेश सैन, कपिल तिवारी, भागवत नारायण शर्मा, रामगोपाल साहू, गिरीश पाठक, बृजेश चतुर्वेदी, बांके बिहारी चौरसिया, अनूप ताम्रकार, बाबूलाल तिवारी, शिवशंकर प्रेमी, शत्रुघ्न शुक्ला, हरविंदर सलूजा, बाबा काशीराम साहू, गौतमजी, विशाल पटेरिया, धर्मेंद्र कृष्ण तिवारी, डा.अक्षय टडैया, प्रशांत तिवारी आदि उपस्थित रहे। अंत में सीओ सदर अभय नारायण राय एवं पुलिस बल का नगर पालिका परिषद की कर्मचारी व समस्त मीडिया बधु का आभार व्यक्त किया।
फोटो-पी1
श्रीराम विवाह पंचमी पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा मंदिर पर हुआ हवन पूजन का कार्यक्रम
Also read