वैदिक मंत्रों के बीच निकला भव्य कलश यात्रा

0
32
महराजगंज( मिठौरा)। मिठौरा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया में आयोजित नव दिवसीय श्री श्री शत् चण्डी महायज्ञ भव्य कलश शोभा यात्रा शनिवार को विधि विधान से निकला।
कलश यात्रा प. सर्वेश पाण्डेय के अगुवाई में वैदिक मन्त्रो के बीच ग्राम पंचायत कसमरिया, झनझनपुर, दरहटा, लालपुर, केवलापुर, चौक बाजार, करौता, पिपरा सोनाड़ी, नन्दाभार होते हुए पुन: मन्दिर परिसर पहुंचकर यज्ञ मंडप में  वैदिक मन्त्रो के द्वारा कलश स्थापित कर महायज्ञ शुरु हुआ। यात्रा मे शामिल 501 कन्याओं ने अपने सिर पर कलश लिए चल रही थीं जो आकर्षण का केंद्र रहीं। कलश यात्रा मे सैकड़ों की संख्या महिला, पुरुष श्रद्धालूँ जय घोष करते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। जहाँ भक्तिभाव से सराबोर युवा डीजे के भक्ति धून पर थिरक रहे थे। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या मे अपने  अपने वाहन के साथ शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ सात दिसम्बर से शुरू होकर 15 दिसंबर दिन रविवार तक होगा। आयोजकों में ध्रुव नारायण उपाध्याय, दिलीप पटेल, रामसजन यादव, विरेन्द्र पटेल, दिपक पटेल, जनार्दन पटेल, बासुकीनाथ यादव, रमाशंकर यादव, उपेन्द्र द्विवेदी, बृजभूषण पटेल, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here