एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के तहत संस्था जिले में बाल अपराधों के खिलाफ कर रही है काम
सम्भल।अवधनामा विकास खण्ड सम्भल क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की शादी होने की जानकारी प्रयत्न संस्था तक पहुंची तो एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्डर्न के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी गांव पहुंच गए। उन्होंने किशोरी के परिजनों को समझाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इसके बाद परिजन मान गए। दरअसल, गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी बड़ी बेटी का विवाह कुछ माह पहले नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय किया था, लेकिन शादी से एक सप्ताह पहले ही युवती अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। इस पर ग्रामीण ने अपनी छोटी नाबालिग बेटी की शादी युवक के साथ करने की बात कही थी। किशोरी की शुक्रवार को बारात आनी थी। परिजन तैयारी में लगे थे मगर एन वक्त पर प्रयत्न संस्था द्वारा शादी को रुकबा दिया गया।