शाहजहांपुर।हुसैनी हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को जलाल नगर में गदियाना चुंगी के पास डॉक्टर आलिया शुऐब क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। जिसका उदघाटन पूर्व पालिका अध्यक्ष तनवीर खां ने फीता काटकर किया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 235 रोगियों का चेकअप कर इलाज किया गया। और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। कैम्प के आयोजक मौलाना मोहम्मद फारूक रज़ा ने बताया कि कैंप में डॉक्टर मोहम्मद ताहिर खां, डॉक्टर शोएब सिद्दीकी, डॉक्टर जावेद वहाब, डॉक्टर मंसूर सिद्दीकी ने कैंप में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सेहतमंद रहने के टिप्स दिए। कैम्प में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल चेक किया गया। इसके अलावा कैंप में महिला चिकित्सा डॉक्टर आलिया ने भी महिला रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर नईम अहमद पार्षद, लकी, कल्लू,अमन, अनूप सिंह, अजय, हाशिम, सलमान, मौलवी फरमान, आरिश, शाहिद अली, शाहबाज रज़ा आदि मौजूद रहे। आयोजन में मौलाना मोहम्मद फारूक रज़ा व डॉ शुऐब सिद्दीकी आदि का सहयोग रहा।
मुफ़्त मेडिकल कैंप में 235 मरीजों का चेकअप, इलाज
Also read