Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeबाबा साहब का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित,वीरेंद्र चौधरी

बाबा साहब का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित,वीरेंद्र चौधरी

भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में उनके ओओ 68 वें परिनिर्वाण दिवस पर  अंबेडकर तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने देश को जो संविधान दिया है वह सत्ता संचालन का ऐसा ग्रंथ है जो विश्व में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बाबा साहब को याद तो करते हैं लेकिन उनके लिखित ग्रंथ का अनुकरण नहीं करते। आज देश में बाबा साहब के संविधान की रक्षा हेतु जन जन को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस महापुरुष को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,उस महामानव ने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न दलों के लोग शामिल हुए और अपना विचार व्यक्त किए। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता ।आज के राजनैतिक परिस्थितियों में बाबा साहब के विचार प्रासंगिक है। उन्होनें शिक्षा व अधिकारों पर जोर दिया। अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष भीमसेन गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने दलित व शोषित वर्ग को भारतीय संविधान में समानता का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के नाम से पूर्वांचल का सबसे बड़ी लाइब्रेरी खोलकर उन्हे श्रद्धांजलि दी जायेगी।कार्यक्रम को युवराज कुमार , गंगा पासवान , अरविंद मौर्य ,आरएल मौर्य , दिनेश चंद्रा , अमरीश राव , संजय राव, सुरेमन प्रसाद , भीम प्रताप , महेंद्र कुमार , लालजी भारती , गणेश कुमार , कृष्ण कुमार , दयानंद राव व महेंद्र भारती आदि लोगो ने संबोधित किया ।
इसी क्रम में एक अन्य जगह आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी व दलित चिंतक राम प्यारे प्रसाद ने कहा कि संविधान में दबे कुचलों को जो अधिकार प्राप्त है,वह बाबा साहब की देन है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान देश को दिया है,दुनिया में ऐसा संविधान नहीं है। उन्होंने गैर बराबरी को खत्म कर सबको संवैधानिक रूप से बराबर का दर्जा दिया।
इस कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल,राधेश्याम,दुर्गेश कुमार,अशोक चौरसिया,हरी राम गौतम आदि शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular