लखनऊ:खो-खो फ़ेडरेशन आफ इंडिया और खेलो इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली असमिता खेलो इंडिया वोमेन खो खो लीग सीनियर और जूनियर वर्ग का आयोजन मध्यप्रदेश जबलपुर में पाँच दिसंबर से होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ से सेंट जोसेफ़ सीतापुर रोड शाखा की धारिणी सिंह का सीनियर वर्ग और अंशिका चौरसिया का सब जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हुवा ।इसी क्रम में गाँधी विधालय की दीपांशी सोनी का सीनियर वर्ग में चयन हुवा।
यह टीम कोच सैफ़ हसनैन के नेत्रत्व में जबलपुर में होने वाली प्रतियगिता में प्रतिभाग करेंगी।
विधालय के प्रबन्ध निदेशक ने इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करटे हुवे कहाँ की भारत देश का सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने का उचित प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर रहे है खेलो इंडिया से भारत देश में पिछड़े खेलो को बहुत प्रोतसाहन मिल रहा है और दोनो बच्चों को खूब सारा आशीर्वाद और कामना की।
Also read