विश्व मृदा दिवस पर किसानों को किया गया जागरूक

0
52

महराजगंज (मिठौरा)। विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दरहटा में गुरूवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ । जिसमें गांव के किसानों को अपने खेत की मिट्टी की सर्वप्रथम जांच कराने हेतु प्रेरित किया गया । जिससे कि उन्हें यह पता चल सके कि उनके खेत की मिट्टी में किन – किन तत्वों की कमी है।    कार्यक्रम में किसानों को जागरूक करते हुए उन्हें इस समस्या के निदान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया गया । साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा जैविक खेती सहित अन्य खास बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई । ताकि किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त हो सके । इस अवसर पर एडीओ एजी सतीश प्रजापति,संतराज यादव तथा किसानगण रामलाल, मालती,बनारसी,मीना, प्रतिमा,देवीशरण, कतवारी, मुन्ना, जगदीश, जनक,अंगद, छोटेलाल, अनारी, कन्हई, गायत्री, मंशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here