अम्बेडकरनगर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भोर में स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, क्षेत्राधिकारी नगर व पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर व मस्जिद पर लगे तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र/लाउडस्पीकर के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अकबरपुर के विभिन्न क्षेत्रों यथा–गांधीनगर, मीरानपुर, अब्दुल्लापुर, शहजादपुर आदि का भ्रमण कर लाउडस्पीकरों को चेक किया गया और सभी धार्मिक स्थलों पर यह सुनिश्चित किया गया कि ध्वनि का स्तर तय मानकों के अनुरूप हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने शहजादपुर मंडी में साफ सफाई व्यवस्था एवं स्थिति का भी जायजा लिया गया तथा संपूर्ण शहर में नियमित बेहतर साफ सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी के क्रम में जिले के सभी थानों के प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को अंजाम दिया। अभियान के तहत धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि कहीं भी मानकों का उल्लंघन न हो।
Also read