अहिरौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखिमा में स्थित वंशराज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की कुशीनगर की इकाई द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं को रस्सी गांठ, टेंट का निर्माण, मानसिक गेम, दैवीय आपदाओं से निपटना,समाज में सेवा करना, अनुशासित रह कर कार्य करने की सीख दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तीन दिन के इस शिविर में देश की सेवा करना, आपदाओं में हम कैसे समस्याओं का सामना करके उनसे निपटना और समाज में रहकर के हम सामाजिक सहभागिता कैसे सुचारू रूप से संचालित करें इन सब के बारे में यह हमें याद दिलाता है। विशिष्ट अतिथि सुधीर ने कहा कि आज देश में भारत स्काउट गाइड के तमाम ऐसे प्रशिक्षक हैं जो विभिन्न जगहों पर अपने इस प्रशिक्षण के माध्यम से पदों को सुशोभित कर रहे हैं और उन लोगों से हमको प्रेरणा लेकर के जीवन में आगे चाहिए। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जीवन में तभी आगे बढ़ सकते हैं यदि अनुशासन है।तो आप बहुत अच्छे हैं लेकिन अगर अनुशासन नहीं है तो वही आप जीरो हो जाते हैं। भारत स्काउट गाइड देश सेवा के साथ साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। इस अवसर पर स्काउट गाइड के प्रशिक्षक जयप्रकाश रावत, शिक्षक नागेश्वर सिंह, महावीर प्रसाद, दीपू सिंह, राजू सिंह, विजय गुप्ता, सुनील सिंह, हरकेश बहादुर, शैलेश सिंह, अंशिका गुप्ता, सौम्या यादव सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read