जिलाधिकारी द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सकबाई का औचक निरीक्षण किया गया

0
33
जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सकवाई वि0 खंड0 मोहम्दाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में विद्यालय में पंजीकृत 74 बच्चो में से 46 बच्चें उपस्थिति पाये गये, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सफाई कराने के लिये निर्देशित किया,शिक्षा का स्तर खराब पाया गया, बच्चों में सामान्य जानकारी का अभाव पाया गया, विद्यालय में 04 अध्यापक व 02 शिक्षा मित्र तैनात है, एक अध्यापक मेडिकल लीव पर व एक वी0आर0सी0पर ट्रेनिग में गया था, जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर व मिड डे मील रजिस्टर चेक किये गये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here