एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी को किया निलंबित, 24 घंटे में चार पुलिसवालों पर कार्रवाई

0
107
बरेली में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे। बुधवार को एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारी पर कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान थाने में खामियां मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
बरेली जिले में एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां कई खामियां मिलीं। गूगल मीट पर 24 घंटे पहले ही निरीक्षण के बारे में निर्देश दे दिए गए थे। इसके बावजूद थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने इसकी कोई तैयारी नहीं की। जनसुनवाई में मिली शिकायतों को लेकर कोई मॉनीटरिंग नहीं की गई। सिपाहियों को कोई बीट बुक नहीं बांटी गई, जबकि एक साल से बीट बुक थाने भेजी जा चुकी हैं। इस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से थाने में खलबली मच गई।
एक दिन पहले दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज 
मंगलवार को दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। मनमानी कार्यशैली और लापरवाही के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। सभी के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है। जानकारी के मुताबिक सीबीगंज थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना सिरौली थाने में तैनात दरोगा हेमराज सिंह कर रहे थे। उन्होंने एक मुकदमे में आरोपी को दो बार रिमांड पर लिया और विवेचना पूरी कर कोर्ट में गलत तथ्य प्रस्तुत कर दिए। दरोगा ने अधिकारियों से भी तथ्य छिपाए रहा, जिसका लाभ आरोपी को मिला। जांच में सच्चाई सामने आई तो एसएसपी ने हेमराज को निलंबित कर दिया।
वहीं, देवरनिया में 27 नवंबर की रात चोरों ने छह दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली थी। एसएसपी ने जांच कराई तो पता लगा कि मुख्य आरक्षी संजय कुमार और महेंद्र कुमार की यहां रात की गश्त में ड्यूटी लगी थी पर वह वहां नहीं थे। एसएसपी ने इनको भी निलंबित कर दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here