सल्तनत बहादुर इन्टर कॉलेज बदलापुर में सात व आठ दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का एक एक पल यादगार होगा। क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए की लागत से बन कर तैयार दो बड़ी परियोजनाओं राजकीय बस डिपो तथा ट्रान्सफार्मर रिपेयरिंग कारखाना का लोकार्पण किया जाएगा। परियोजनाओं का लोकार्पण प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू तथा जिले के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा करेंगे। यह जानकारी विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने मंगलवार को सल्तनत बहादुर इन्टर कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बतायी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन सात दिसम्बर को परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 501 जोड़ी शादी सम्पन्न होगी।
समारोह के मुख्य अतिथि असम व मणिपुर के महा महिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य होंगे। विधायक मिश्र ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में शामिल वर – बधू को मन्त्रों चार के माध्यम से काशी, मथुरा व अयोध्या से पधारे साधू संत शुभ आशीष देंगे। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अन्तर्राष्ट्रीय सूफी गायिका ममता जोशी पंजाब , आसामी लोक नृत्य आसाम बीहू , उज्जैन के कलाकारों द्वारा तोप से प्रदर्शन , थारू लोक नृत्य पीलीभीत , मानसी सिंह लखनऊ लोक गायक , सिंगर सौम्या मिश्रा बिहार , के अलावा स्थानीय कलाकार सहित प्रदेश व देश स्तर के नामचीन हस्तियों का जमावणा होगा। विधायक मिश्र ने आठ दिसम्बर के कार्यक्रम के बारे में बताया कि समय चार बजे से रात दस बजे तक नीलोत्पल मृणाल , प्लेबैक सिंगर वालीवुड मुंबई शब्बीर कुमार , छपरा बिहार की भोजपुरी स्टार खुशी कक्ण ,छपरा बिहार भोजपुरी स्टार आर्यन बाबू , प्रयागराज डंडिया नृत्य दीपशिखा , अयोध्या फरवाही लोकनृत्य मुकेश कुमार ,कर्मा लोक नृत्य सोनभद्र का भव्य मंचन होगा।
इस अवसर पर सन्तोष मिश्रा सुग्गु, अंबुज तिवारी, व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read