बिजनौर – लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला सदस्यता प्रभारी रणवीर सिंह निराला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि ने शिष्टाचार मुलाकात की! उन्होंने नजीबाबाद क्षेत्र में ग्राम नांगल व चौहड़़ खाता (मेंदुवाला) की समस्या से अवगत कराया, तत्काल ही मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने संबंधी अधिकारी को आदेशित कर कार्य को सुगमता एवं तीव्र गति के करने कहा! प्रतिनिधि मंडल में रणवीर सिंह निराला, लोकेंद्र सिंह, अजय प्रताप, लवी कुमार, विक्रम सिंह, पंकज सिंह, कृष्ण कुमार, राजावत एवं अज़ीम आदि लोग मौजूद रहे!
Also read