नजीबाबाद – नगर पंचायत साहनपुर चैयरमेन खुर्शीद मंसूरी ने अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर नंगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का 38वा जन्म दिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया! इस मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों को अपने हाथ से केक खिलाया, और सांसद को मजबूत करने की अपील की! इस मौके पर उनके सभी समर्थकों ने गले मिलकर संसद के जन्मदिन की मुबारकबाद दी!
Also read