कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम को सभी जनपदों में कराने के निर्देश
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीआईओएस को भेजा पत्र
सिद्धार्थनगर। भगवान गौतम बुद्ध धरा आज भी दुनिया को राह दिखाने की क्षमता रखती है। भगवान गौतमबुद्ध ने विश्व में शांति का संदेश लेकर जो प्रयास किए वह आज सबके सामने है। आज के दौर का यह इलाका नए सिरे से, नए अंदाज में नई राह दिखाने को तत्पर हो गया है, मगर इसका श्रेय जाता है, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को। नित्य नवोन्मेष करने में सदा प्रयासरत रहने वाले डीएम ने जनपद के माध्यमिक स्कूलों के अपनी रडार पर लिया। अध्ययनरत बच्चे किस दिशा में अपना कॅरियर बनाएं, इस उलझन को दूर करने के लिए उन्होंने मेगा कॅरियर काउंसलिंग का इंतजाम किया। देश के प्रतिष्ठित कांउसलरों को बुलाया, बच्चों से संवाद कराया और यह सब हो गया तो शासन भी प्रभावित हो गया। इस आयोजन को नजीर मानते हुए अब शासन ने प्रदेश के सभी जनपदों में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम कराते हुए मय फोटो 15 दिसंबर तक सूचना भेजने के लिए निर्देशित किया है।
विदित हो कि बीते 19 नवंबर को जिला मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जनपद बनने के बाद ऐसा कार्यक्रम पहला था। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर के नित्य नवाचार करने का यह भी एक हिस्सा था। इस कार्यक्रम में एक हजार बच्चे शामिल हुए थे, जबकि 30 हजार बच्चे यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान मोटीवेशनल स्पीच, सिविल सर्विसेज, लॉ, इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन, मेडिकल क्षेत्र, विविध यथा स्किल विकास, इनोवेशन डिजाइन, संगीत, खेल, कला इत्यादि के बारे में विशेषज्ञों की ओर से बच्चों को अहम और महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डीएम के विशेष रूचि को साकार करने में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान समेत लोनिवि के अधिशासी अभियंता कमल किशोर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, प्रबंधक ग्रामोद्योग दीपक मिश्र, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ला, जीआईसी नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, पचमोहनी के करूणाकांत, जीआईसी डुमरियागंज के अभिषेक कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, अधिशासी अधिकारी विंध्याचल के अलावा माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की भूमिका अहम रही। समग्र शिक्षा-माध्यमिक की राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से सभी डीआईओएस को पत्र भेजा गया है। पत्र में सिद्धार्थनगर जनपद के कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम की भांति अपने-अपने जनपदों में कराते हुए 15 दिसंबर तक कार्यक्रम कराकर मय फोटो सूचना निर्धारित प्रारूप पर देने के लिए निर्देशित किया है।
Also read