कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र के भड़कुलवा बतरौली समिति से रात के अंधेरे में एक ट्रैक्टर ट्राली से खाद ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि कृषि विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि ये खाद दो तीन किसानों का है। उधर वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।
वायरल वीडियो में रात को एक ट्रैक्टर ट्राली से सहकारी समिति भड़कुलवा बतरौली से जिम्मेदारों की मिली भगत से सैकड़ों बोरी खाद ले जाने का वीडियो कहीं न कहीं कालाबाजारी की तरफ इशारा कर रहा है। बता दें कि एक तरफ जहां किसान खाद को लेकर मारे मारे फिर रहे है तो दूसरी तरफ जिम्मेदारों की मिली भगत से रात में ट्रैक्टर ट्राली से खाद ले जाना संदिग्ध लग रहा है। खाद न मिलने से गेहूं व अन्य फसलों की बोआई में काफी देरी हो रही है। कृषि विभाग का दावा है कि जिले के सभी केंद्रों पर भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध है। लेकिन हाटा क्षेत्र के भड़कुलवा बतरौली समिति से रात में खाद ले जाने का वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो तीन किसानों का खाद एक ही ट्रैक्टर ट्राली से ले जाया जा रहा है। समिति के सचिव को निर्देश दिया गया है कि शाम 5 बजे के बाद खाद वितरण नहीं करती है। सहायक आयुक्त सहकारिता के अधिकारी नीरज कुमार गौंड ने मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच का आदेश दिए है। साथ ही वह खुद स्थलीय निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुट गए है, जल्द ही कार्यवाई की बात कह रहे हैं।
Also read