पंकज राजभर को राज्यमंत्री अनिल राजभर ने दीं श्राद्धाजलिं

0
42

जौनपुर । जौनपुर जिले में बनारस की शिवपुर विधानसभा से विधायक व उत्तर प्रदेश में श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री  अनिल राजभर  त्रिलोचन महादेव बाजार ग्राम (रेहटी) में स्थित स्वर्गीय पंकज राजभर के घर पहुचे, जिनकी निर्मम हत्या विगत 26 नवंबर की रात्रि में कर दी गई थी,  मंत्री ने सर्वप्रथम पंकज राजभर के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कानूनी मदद के लिए आश्वस्त किया साथ ही साथ आर्थिक मदद कर परिवारजनो को इस बुरे वक्त में सात्वना देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद एसओ जलालपुर व सीओ केराकत से पूरी घटना क्रम का संज्ञान लिया साथ ही साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here