सम्भल जाने से पूर्व गुन्नैर मे युवा कांग्रेस अध्यक्ष को किया होम अरेस्ट

0
66

सम्भल अवधनामा उत्तर   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय के सम्भल आगमन को लेकर युवा कांग्रेस सम्भल जिला अध्यक्ष काजी हम्माद मुबीन को गुन्नौर पुलिस प्रशासन से हाउस अरेस्ट किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन ने कहा हम लोग  अजय राय जी के नेतृत्व में बहुत शांति के साथ पीड़ित परिवार वालों के दर्द बांटने उनके घर जाना था और समस्त टीम फेक्ट फाइंडिंग डेलिगेशन के साथ शांति बहाली की अपील के लिए सम्भल आनी थी और पूरे प्रकरण की जानकारी विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी जी वा पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपनी थी पर सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए प्रशासन का गलत इस्तमाल कर रही हे और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रही हे पर कांग्रेस का कार्यकर्ता देश हित के लिए संविधानिक लड़ाई जारी रखेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here