अंतरराष्ट्रिय विशव विकलांग दिवस पर दिव़्यांग सेवा समिति ने सौपा ज्ञापन

0
62
सम्भल । अंतरराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस पर  विकास दिव्यांग सेवा समिति की तरफ से पांच सूत्रीय मैंगो को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल  के नाम विकास दिव्यंग सेवा समिति की महिला मोर्चा अध्यक्ष फरहत खलील  के नेत्र में सोमवार को हम नई तहसील संभल में एकत्र हुए हैं जिला जहां जिला उपाधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांगों की समस्याएं अवगत कराएंगे। हम दिव्यांगों की मागे इस प्रकार है
(1)दिव्यांगों की पेंशन 1000 से बढ़कर₹3000 होनी चाहिए

(2) सभी दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और राशि 120000 से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये होनी चाहिए ताकि दिव्यांग अपना सही सा मकान बना सके।

(3) सभी दिव्यांगों को रोजगार के लिए एक लाख से 5 लाख  रुपए तक का बिना ब्याज के लोन मिलना चाहिए।

(4) दिव्यांगों के बच्चों की शिक्षा  सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में मुक्त होनी चाहिए।

(5) दिव्यांगों को सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में दिव्यंग सेवा समिति की महिला अध्यक्ष फरहत खलील इंतजार हुसैन मोहम्मद वसीम रिंकी इसरार मलिक चमन चेहरा जायदा बेगम नुसरत जहां नूरजहां कांति देवी नजमा बेगम कुमारी पिंकी आदि मौजूद रहे।.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here