(2) सभी दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और राशि 120000 से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये होनी चाहिए ताकि दिव्यांग अपना सही सा मकान बना सके।
(3) सभी दिव्यांगों को रोजगार के लिए एक लाख से 5 लाख रुपए तक का बिना ब्याज के लोन मिलना चाहिए।
(4) दिव्यांगों के बच्चों की शिक्षा सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में मुक्त होनी चाहिए।
(5) दिव्यांगों को सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में दिव्यंग सेवा समिति की महिला अध्यक्ष फरहत खलील इंतजार हुसैन मोहम्मद वसीम रिंकी इसरार मलिक चमन चेहरा जायदा बेगम नुसरत जहां नूरजहां कांति देवी नजमा बेगम कुमारी पिंकी आदि मौजूद रहे।.