कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया निवासी एक बालक को सोमवार दोपहर पडरौना–समउर मार्ग पर खिरिया मोड पर बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई करने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय अंश पुत्र सनोज गांव की लड़कियों के साथ पीडिया के मेले में जा रहा था। खिरिया मोड के पास सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया।परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पर ले जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना के सम्बन्ध में विधिक कारवाई की जा रही है।
Also read