हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलाया जाएगा अभियान
ललितपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2024 को यातायात माह के रूप में मनाया गया। यातायात माह के समापन समारोह का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने पास में मौजूद नन्हीं बालिका से सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने कहा कि द्वारा सड़क सुरक्षा पर यातायात नियमों के बारे में गहनता से जागरूक करते हुऐ सड़क सुरक्षा नियमों के अमल हेतु विशेष रूप से अपील की गयी। एसपी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलायें और यातायात नियमों का पालन करें। इसके लिए ललितपुर पुलिस भी सक्रियता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने पूरे माह कड़ी मेहनत करते हुये आमजन के बीच जाकर विभिन्न रचनात्मक कार्यों को करते हुये जनजागरूकता का कार्य किया है। एएसपी अनिल कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही हमारा और दूसरों का जीवन सुरक्षित रह सकेगा। क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन का संचालन किया जाये तो एक अच्छे नागरिक बनकर हम सभी शिक्षित समाज की स्थापना कर सकते हैं। सीओ सदर अभय नारायण राय ने कहा कि हेलमेट लगाकर वाहन चलाने और नियमों का पालन करना अपने दायित्वों का निर्वाह्न करना है। यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि यातायात माह के दौरान करीब 11 स्कूल/कॉलेज, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, टोल प्लाजा पर जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति नुक्कड नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। समापन अवसर पर एआरटीओ मो.कय्यूम, एएसपी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी महरौनी/यातायात अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनील भारद्वाज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मतबूल हुसैन, यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
महीने भर में इतने हुये चालान बिना हेलमेट के 3313 चालान, बिना सीटबेल्ट के 278, तीन सवारी के 1062, बिना बीमा के 560, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 128, नो पार्किंग में खड़े वाहनों 855, अन्य चालान 126 हैं। इस प्रकार कुल चालान 6322 व कुल शमन शुल्क 90,73,500 रुपये है। वहीं माह भर में 11 वाहनों को सीज किया गया।
Also read