गोला गोरखपुर।गोला कस्बे में अंबेडकर सेवा समिति के तत्वाधान में इ वी एम हटाओ देश बचाओ जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने इवीएम मशीन की जांच कराने की मांग की जुलूस पूरा करते समय अंत में लोगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार नटवर सिंह को सौंपा। जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि विधानसभा चुनाव में जिन ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया गया है उनमें टेली पेपर लगना था लेकिन कुछ जगह पर टेली पेपर लगा लगाया गया बाकी जगह पर टेली पेपर नहीं लगाया गया लोग इ वी एम मशीन में चीन और जापान की चीफ का प्रयोग कर मतदान में धांधली की गई जिससे सभी विशेषज्ञ और कुछ समाचार पत्र प्रमाणित कर रहे हैं। इन लोगों ने राष्ट्रपति महोदय से सभी ईवीएम मशीनों को सील कराकर जांच कराने की मांग किया है। जुलूस में रुदल प्रसाद ,कन्हैयालाल ,रमाशंकर यादव, शिवचन यादव, जनार्दन यादव, रणजीत कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, नंदकिशोर ,वाणी प्रसाद, गौतम शेर सिंह आदि लोग शामिल थेo
गोला में निकली ईवीएम हटाओ देश बचाओ जुलूस
Also read