जनपद की पहली उच्च गति और उत्कृष्ट ROI के साथ सर्वश्रेष्ठ आज़ाद फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन का हुआ भव्य उद्घाटन।

0
73
नजीबाबाद। नगर नजीबाबाद भी अब तरक्की कर रहा है, एक तरफ जहां मॉल, पीटर इंग्लैंड, विशाल मेगा मार्ट, बिगिस्ट, रेड चीफ, ट्रेंड्स आदि शोरूम खुल रहे है, तो वही शहर में नई नई टेक्नॉलॉजी की मशीनें भी लग रही है। इसी क्रम में अब फ्लैक्स प्रिंटिंग की नई टेक्नॉलॉजी वाली मशीन का शुभारंभ हुआ। यह मशीन जिले के पहली मशीन है जो कम समय में बड़ी से बड़ी बेहतर क्वॉलिटी में प्रिंट निकालेगी।  नगर के हरिद्वार मार्ग आजाद हॉस्पिटल के निकट आज़ाद फ्लैक्स प्रिंटिंग प्रेस पर नई टेक्नॉलॉजी की मशीन का शुभारंभ हुआ। जिसका उदघाटन रम्पुरा निवासी हाजी अब्दुल गफूर व अब्दुल शकूर उर्फ कलवा और सभासद अच्छन राईन, जिला पंचायत सदस्य मौ.रफी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर अतिथियों ने प्रिंटिंग प्रेस स्वामी हाजी नफीस और मौ.गुफरान को बधाई देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के इस बदलते दौर में नजीबाबाद शहर के अंदर नई टेक्नॉलॉजी की मशीन के लगने से नगरवासियों को काफी लाभ होगा, अब हाई स्पीड और अच्छी क्वालिटी में फ्लैक्स प्रिंट मिलेगे। आज़ाद प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी मौ.गुफरान ने बताया कि यह फ्लैक्स प्रिंट मशीन नजीबाबाद ही नहीं बल्कि जिले में पहली मशीन है, इस मशीन की खासियत यह है कि कम समय में बड़ी से बड़ी फ्लैक्सी बेहतर क्वॉलिटी में निकलेगी। इस मौके पर फहीम अंसारी, चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवधेश, राजू घाघट, शिवम अग्रवाल, नाजिम, समर इलाही, रिजवान इलाही, डॉक्टर फारूक, शहजाद, इंजी. विकास कुमार आर्य, रिहान अंसारी, शाही अराफात, जुनैद, वसीम, फरीद, नौशाद, नफीस, शमीम आदि उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here