शोहरतगढ़़ सिद्धार्थनगर। शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश, लखनऊ यूपी नीट पीजी में इमरान अहमद ने उत्तीर्ण कर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। इमरान अहमद ने यूपी नीट पीजी में राज्य रैंक 814 व नीट रैंक 13319 है। इमरान अहमद का एडमिशन मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज (सरकार सह शिक्षा) में हुआ है। आपको बता दें कि इमरान अहमद पुत्र इनामुर्हमान छोटे से गांव कटबंध जिला सिद्वार्थनगर के निवासी हैं। इमरान अहमद को मेडिकल सर्जरी से एडमिशन होने पर क्षेत्र के कहकशां अंसारी, सर्जन डा0 सरफराज अंसारी, सर्जन डा0 रुही परवीन, सर्जन डा0 चन्द्रेश उपाध्याय, डा0 सलोनी उपाध्याय, डा0 रियाज अहमद डा0 शादाब अंसारी, डा0 मेराज अंसारी, डा0 सेराज अंसारी, डा0 नुसरत फातिमा, डा0 अलशिमा हफीज अंसारी, ई0 एजाज अंसारी सहित जनपद सिद्धार्थनगर के तमाम लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इमरान अहमद ने मेडिकल सर्जरी उत्तीर्ण कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
Also read