सेवानिवृत्त हुए डीआईओएस, शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

0
44
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रांगण में आयोजित समारोह में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने शनिवार को सेवानिवृत्त हुए जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर शिक्षकों ने जहां जिविनि के व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की, वहीं डीआईओएस ने लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में सभी के सहयोग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस जनपद में दूसरा कार्यकाल भी सभी के सहयोग से बेहतर रहा। शासन-प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए विभाग की छवि बेहतर बनाने में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम विलास यादव, जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र ने कहा कि शिक्षकों, कर्मियों का कभी नुकसान न करते हुए कार्य लेने की असीम क्षमता थी। कार्यक्रम को वित्त एवं लेखाधिकारी निलोत्तम चौबे, जीआईसी इंद्रीग्रांट के समर बहादुर सिंह, नौगढ़ के दयाशंकर यादव, डुमरियागंज के अभिषेक कुमार, पचमोहनी के करूणाकांत, इटवा के रमाकांत द्विवेदी, दुल्हा सुमाली के अजय कुमार श्रीवास्तव, तेतरी बाजार के विनय अनमोल, राजकीय पुस्तकालय के प्रभारी भारद्वाज शुक्ला, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी ने भी संबोधित किया। अंत में सभी ने अपने-अपने तरीके से उपहार देकर उनके दीर्घायु की कामना की। संचालन सच्चिदानंद शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर बृजेश कुमार द्विवेदी, धर्मेन्द्र मिश्रा, नवल किशोर सिंह, कल्पना पांडेय, रजनी पांडेय, लाल आनंद प्रकाश, विजय आंबेडकर, चंद्रभान पहलवान, रत्नेश सिंह, कार्यालय के अबरार अहमद, दीपेंद्र चौधरी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर, मंसब, राम मिलन, भगौती आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here