कस्बे में ईट से कुच कर युवक की हत्या के बाद पुलिस पिकेट पर खड़ा हुआ सवाल

0
77
गोरखपुर । सहजनवा नगर पंचायत में शनिवार को ईट से कूचा  एक युवक का का शव पुलिस ने बरामद किया। जिससे मुख्य बाजार में सनसनी फैल गई। हत्या को लेकर पुलिस पर सवाल भी खड़े हो रहे है। यदि पुलिस पिकेट पर तैनात होती तो इस तरह की हत्या का अंजाम हत्यारा नहीं दे पाता।
मिली जानकारी से नगर पंचायत सहजनवा वार्ड 7 लुचई अनिल पुत्र सुरेंद्र 28 वर्ष जो कल शाम से घर निकला था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। रात्रि में स्वजन खोजबीन भी किए। लेकिन पता नहीं चला। शनिवार को  सुबह 7 बजे काली मंदिर और एक मिष्ठान के दुकान के पीछे ग्रामीणों ने ईट से कूचा एक युवक का शव देख कर शोर मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम्के लिए भेज दिया। मौके पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ गीडा प्रशाली गंगवार और फोरेंसिक टीम ने जांच किया। मृतक की मां कौशल्या देवी ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दिया।
इस संदर्भ में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here