मीट, मुर्गा व मछली की दुकानों को एसडीएम ने अवैध बताते हुए हटवाया

0
97
बिना लाइसेंस के अगर कोई मीट, मुर्गा व मछली बेचता पाया गया तो होगी कार्यवाही
मीट, मुर्गा व मछली के दुकानदारों के सामने उत्पन्न हुआ रोजी रोटी का संकट
बांसी सिद्धार्थनगर। एसडीएम बांसी प्रदीप कुमार यादव ने शनिवार को कस्बे में एन एच 233 के निकट स्थित मीट, मुर्गा व मछली की दुकानों अवैध बताते हुए हटवा दिया है। दिन में ढाई बजे मीट मंडी में पुलिस बल के साथ पहुंचे एस डी एम बांसी प्रदीप कुमार यादव ने मीट, मुर्गा व मछली की सभी दुकानों को हटवा दिया। इस दौरान नगर पालिका की जे सी बी से गुमटी व टीन टप्पर को भी हटाया गया। एसडीएम ने कहा कि सभी दुकान अवैध है किसी के पास मीट, मुर्गा व मछली बेचने का लाइसेंस नहीं है। इस लिए अब यहां दुकान नहीं लगेगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि अब कोई दुकान नहीं लगाएगा।यदि आज के बाद किसी ने मीट व मुर्गा की दुकान लगाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।
मीट मंडी से दुकानों को बंद किए जाने से सौ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए है। प्रशासन की इस कार्यवाही से दुकानदार काफी आहत है। मीट के दुकानदार जब्बार, सलीम, गुड्डू आदि ने कहा कि इस कार्यवाही से उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इन लोगों ने कहा कि प्रशासन लाइसेंस मांग रहा है और हम सब वर्षो से नगर पालिका सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के पास लाइसेंस के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा है। मछली बेचने वाले गोजई ने कहा कि वह मंडी में मछली खरीदकर ले आए है अब इसे कहा ले जाए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here