विभागीय लापरवाही से जर्जर सड़क पटरियो ने ली विवाहिता की जान

0
31

मसौली बाराबंकी। विभागीय लापरवाही एव अनदेखी के चलते मानकविहीन पक्की सड़को की पटरियो पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण लोग काल के गाल मे समाते जा रहे है ताजा उदाहरण थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर के निकट आस्तित्वविहीन पटरी के चलते हुए दुर्घटना मे एक महिला की मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी मो0 अलीम उर्फ़ रवि एक सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी जाहिदा के साथ बाईक से फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाली से घर वापस लौट रही थी कि  मां दुर्गा मैरिज लॉन के निकट बाईक असुंतलित होकर आस्तित्वविहीन पटरी के कारण गहरी खाई मे चली गयी जिससे बाईक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेयो अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जाहिदा की हालत को गंभीर बताते हुए कई दिनों तक इलाज किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने के कारण उन्होंने जवाब दे दिया। इलाज के दौरान संघर्ष करते हुए घर लौटने के कुछ ही समय बाद जाहिदा की मौत हो गई।

बाक्स परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ जाहिदा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर की बड़ी बहू होने के कारण पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जाहिदा का 6 माह का बेटा शाहनवाज अपनी मां के लिए रो रहा है। बता दें कि जाहिदा की शादी एक साल पहले 18 फरवरी 2023 को अछेछा गांव में हुई थी। उनका परिवार उन्हें एक खुशहाल जीवन देने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here