उरई (जालौन)। जनपद के विभिन्न कॉलेजों में संविधान दिवस मनाया गया, छात्र छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई।
अशोक शुक्ला महिला पीजी कॉलेज में महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और संविधान में निर्देशित संप्रभुता, पंथनिरपेक्षता, धर्मनिरपेक्षता आदि शब्दों को विस्तार से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला ने की। इस दौरान डॉ. अखिलेश विक्रम, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डॉ. वीरेंद्र त्रिपाठी, रईस अहमद, ऋतु रावत, प्रतिमा रिछारिया, सोनम कुशवाहा, प्रज्ञा अग्रवाल, मंजू, शिवानी, कशिश, राफिया, नैंसी कुशवाहा, महक, खुशी आदि छात्राओं ने अपने विचार रखे। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कहा गया, अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वाहन करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विचार गोष्ठी में संविधान को लेकर छात्र छात्राओं एवं मंचासीन शिक्षकों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विजय विक्रम सिंह, सुधीर अवस्थी, डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी, लोकेश कुमार, डॉ. अल्पना सिंह, डॉ. महेंद्र मिश्रा मृदुल दांतरे, पारसमणि अग्रवाल आदि रहे।
Also read