कुशीनगर। तस्करी कर बिहार राज्य में शराब बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तरया सुजान पुलिस ने 10 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने इन तस्करों के पास से 38 पेटी अवैध देशी शराब व तस्करी में इस्तेमाल करने वाला एक बोलेरो व एक नाव को भी बरामद किया है।
पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के चैनपट्टी बन्धा से अभियुक्त नितेश सिंह पुत्र बच्चा सिंह निवासी दनियाडी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के पास से एक बोलेरो वाहन में लदी हुई 38 पेटी अवैध देशी शराब अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान पूछताछ व अन्य साक्ष्य के आधार पर एक फाईनेन्सियल ट्रेल स्टैबिलिस्ड करते हुए इस गिरोह के अन्य साथी भी प्रकाश में आए जिन्हे बुधवार को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त नाव बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह है। ये लोग शराब के विभिन्न दुकानों से बिचौलियों के माध्यम से शराब खरीद कर नाव व बोलेरो वाहन से बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेज देते हैं। इनके गिरोह के बिहार में भी कई सक्रिय सदस्य हैं।
Also read