जनता दर्शन में मिली 11 शिकायती पत्रों में से 7 का मंडलायुक्त ने किया निस्तारण

0
12
तमकुहीराज तहसील में पहुंचे मंडलायुक्त ने डीएम की मौजूदगी में निस्तारण कराया
कुशीनगर। मुख्यमंत्री से संबंधित शिकायती पत्रों का निस्तारण बुधवार को आयुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनिल ढींगरा ने डीएम विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में तमकुहीराज तहसील सभागार में निस्तारण किया। मुख्यमंत्री जनता दर्शन में शिकायत करने वाले 11 शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को कमिश्नर व डीएम ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इस मौके पर 07 मामलों को निस्तारण के दिया गया।
इस समाधान दिवस में पीड़ित पक्ष के अलावे उनके विपक्षी पक्ष के साथ सुनवाई की गई, जिसमें तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विनोद यादव नाली के पानी की समस्या, कोईंदी बुजुर्ग कोहर टोली निवासी किरन देवी आवास के लिए, खानगी निवासी राजमती देवी सहन की भूमि के विवाद को लेकर, करनपट्टी निवासी अनिता देवी बैनामे की भूमि पर खतौनी में नाम नहीं चढ़ने, बांसगांव खाखंड टोला निवासी तूफानी चौहान न्यायालय से स्थगन होने के बावजूद विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य कराने, कोईंदी बुजुर्ग निवासी प्रभावती देवी फर्जी वसीयत के मामले को लेकर, गुरवलिया निवासी जमीन का रास्ता जबरन बंद करने एवं मारपीट करने, धोकरहा निवासी आरती देवी खड़ंजा के विवाद को लेकर न्याय नहीं मिलने को लेकर पेश हुए थे। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि सीएम जनता दर्शन से जुड़े 11 मामले को सुना गया है। दो मामले न्यायालय से जुड़े होने एवं दो मामले मांग से संबंधित थे, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया। अन्य लंबित सभी मामले को दो से तीन दिन के अंदर मौके पर जाकर निस्तारित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here