छत से गिरकर मजदूर की मौत पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

0
18

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब मजदूर राजपाल निर्माणाधीन मकान की छत पर पानी से तरी लगा था। बताया जाता है कि आवास विकास कॉलोनी में पूरनलाल का मकान बन रहा है, इस मकान में रसूलपुर का रहने वाला मजदूर राजपाल मजदूरी करने आया था,जहां बुधवार को वह मकान की तीसरी मंजिल पर तरी लगा रहा था कि अचानक वह वहां से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्राइम पर अंकुश की दृष्टि से चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना उघैती पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त अमन उर्फ बब्लू पुत्र बाबूराम तथा एक अन्य मामले में वांछित अभियुक्त आशुतोष पुत्र ज्ञान चन्द्र गिरफ्तार किया गया है। थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त कालीचरण उर्फ कल्लू पुत्र नेतराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में थाना उघैती पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here