फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार फतेहगढ़ का आज दिनांक 27.11.2024 को राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता सैनी द्वारा जनपद फर्रुखाबाद में निरीक्षण/समीक्षा/जनसुनवाई किया गया।जनसुनवाई में 33 प्रकरण आए जिसमें ज्यादातर केस दहेज,घरेलू हिंसा सम्बन्धित थे। महिला थाना को निर्देशित किया गया कि सभी केसों का समय से निस्तारण करे। तदोपरांत कंपोजिट विद्यालय वालीपुर एवं आंगनबाड़ी का विजिट किया। विद्यालय में शिक्षक को निर्देश दिया गए कि किसी पाठ का विषय कक्षा के सभी छात्रों को समझ आने के बाद ही अगले चैप्टर को पढ़ाया जाए। विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रत्येक विषय के क्लास टीचर द्वारा ली जाए। जिला जेल के महिल कैदी वॉर्ड का निरीक्षण जेल अधीक्षक द्वारा कराया गया। बच्चो को स्वेटर और चॉकलेट दी गई। महिला हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गए सभी डॉक्टर समय ड्यूटी समय से करे और रोगियों को समय से दवाएं दी जाए। डॉक्टर की कमी की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष को भी उठाया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर में पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा कर्मी की तैनाती के लिए भी मांग करने करने के लिए निर्देशित किया गया
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी द्वारा जिला कारागार फतेहगढ़ का निरीक्षण किया गया
Also read